Abhi Bharat

चाईबासा : ईचा खरकई डैम विरोधी आंदोलन का सांसद गीता कोड़ा ने किया समर्थन

चाईबासा में गुरुवार को सांसद गीता कोड़ा ने डैम विरोधी आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया. तांतनगर प्रखंड के तुईबाना गांव में ईचा डैम निर्माण के विरुद्ध आयोजित आमसभा में शिरकत करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि ईचा-खरकई डैम का कोई औचित्य नहीं है. इस डैम से किसी का भला होनेवाला नहीं है बल्कि उल्टा नुकसान ही है.

बता दें कि ईचा-खरकई बांध परियोजना डूब क्षेत्र ग्रामसभा समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित इस आमसभा में विभिन्न डूब क्षेत्र से ग्रामीण आये थे. वहीं सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि मैं इस परियोजना को रद्द करवाने के लिए लोकसभा में आवाज उठाऊंगी. फिर भी बात नहीं सुनी जाती है तो इस डैम के खिलाफ इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसकी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी. गीता कोड़ा ने कहा कि 16 मार्च को आयोजित डैम निर्माण रोको आंदोलन को मेरा भी समर्थन है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार से भी डैम रद्द करवाने की मांग की जाएगी. 2013-14 में जब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार थी तो एक कमेटी बनी थी जिसमें मैं भी शामिल थी. कमेटी ने डूब क्षेत्र के बांध विरोधी संगठनों से वार्ता की थी और तत्कालीन हेमंत सोरेन की सरकार ने भी डैम रद्द करवाने का वादा किया था. इसलिए उसके समक्ष भी मांग रखी जाएगी. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.