Abhi Bharat

चाईबासा : विधायक सोनाराम सिंकू ने मजदुरों व किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विधानसभा में उठाई आवाज

चाईबासा में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने विधानसभा सत्र में मजदुरो, किसानों और सब्जी विक्रेताओं की समस्याओ को सरकार के समक्ष आवाज उठाते हुए सरकार से जगन्नाथपुर हाट बाजार का सौंदर्यीकरण करने के साथ साथ शेड आदी लगवाने की मांग की है. ताकि हाट बाजार करने के लिए आने वाले को सुविधा मिल सके.

बता दें कि विधानसभा सत्र के शुन्यकॉल में विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने जाने वाले हाट बाजारों में शेड एवं सौंदर्यीकरण नहीं होने के दुर दराज से आने वाले किसानों, मजदूरों व सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों को काफी असुविधा होती है. उन्होंने किसानों मजदुरों और सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों के लिए हाट बाजारों में शेड एवं सौंदर्यीकरण करने के माध्यम से सरकार से मांग किया.

वहीं प्रश्नकाल में विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखंड के ग्राम मेहरमसाई से आयुर्वेदिक कॉलेज होते हुए तोड़ागहातु तक 10 किमी सड़क निर्माण कार्य अधुरा है. जिसपर सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव ने आंशिक स्वीकारत्मक किया. विधायक ने सवाल किया कि क्या यह बात सही है कि सड़क अधूरा रहने के कारण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं तोड़ागहातु जाने वाले ग्रामीणों का आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रश्न का जबाव भी विभागीय मंत्री द्वारा आंशिक स्वीकारत्मक किया. फिर विधायक द्वारा पुछा गया कि बुकासाई, सांनदा, तोड़ागहातु के ग्रामीणों को अनुमंजल मुख्यालय आने में भी सड़क के अभाव में दिक्कत हो रही है. वहीं जवाब में सरकार सचिव के द्वारा बताया गया कि कुल 5.5 किमी है. सड़क तथा पथ की प्रशासनिक स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2011-12 में प्रदान की जा चुकी है. पथ निर्माण कार्य अधुरा रखने के कारण पथ का एकरारनामा विखंडित कर दिया गया तथा विभागीय कासं 3833 दिनांक 08/06/16 द्वारा संवेदक को काली सुची में डाला जा चुका है. अगले वित्तीय वर्ष प्रश्नकाली पथ के अवशेष कार्य तकनीकी स्वीकृति प्राक्कलन नये अधिसुचित दर पर प्राप्त होने व बजटीय उपलब्ध के आलोक में अग्रेतर कार्यवाई की जा सकेगी. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.