Abhi Bharat

चाईबासा : आधा दर्जन नक्सली कांडों में वांछित कुख्यात माओवादी करम सिंह पूर्ति उर्फ चाड़ा गिरफ्तार


चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन माकपा (माओ) के वांछित माओवादी करम सिंह पूर्ति उर्फ चाड़ा को चाईबासा पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से रांची जिला के टुपुदाना से गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया.

बता दें कि यह प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के जीवन कडुलना, सुरेश मुडा, लोदरो लोहरा टीम के सक्रिय सदस्य है तथा उक्त टीम के साथ रहकर सोनुवा थाना, कराईकेला थाना, टेबो थाना, गुदड़ी थाना एवं गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मओवादी गतिविधी में शामिल रह कर अनेक माओवादी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

गौरतलब है कि उसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कर्म पूर्ति की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है. इसके पास से पुलिस ने एक इंटेक्स कम्पनी का स्मार्ट फोन भी बरामद किया है, जिसकी जांच कर पुलिस उसके सूत्र और स्रोत दोनों की जानकारी हासिल करने में जुटी है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.