Abhi Bharat

चाईबासा : अमेरिका से घर आये व्यक्ति को गुवा पुलिस ने कोरोना जांच के लिए टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल में कराया भर्ती

चाईबासा में शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड क्षेंत्र में पड़ने वाले सारंडा के गुवा निवासी शिव शर्मा के छोटे भाई राधेकृष्ण शर्मा को गुवा पुलिस सेल अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से मेडिकल जांच के लिए टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल भेजा गया है.

इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुवासाई निवासी शिव शर्मा का छोटा भाई राधेकृष्ण शर्मा उम्र 42 वर्ष अमेरिका में कार्य करते हैं, अपने घर नोवामुंडी प्रखंड के गुवासाई वापस आ रहे थे. वे छः दिन पहले अमेरिका से अपना घर आने के लिए मुम्बई पहूंचा थे. इसके बाद मुम्बई से कोचिन पहूंचे और फिर गुजरात से जमशेदपुर होते हुए आज बस से अपना घर गुवासाई पुराना पेट्रोलपंप आएं.

वहीं गुवा पुलिस को इस बात की सुचना थी कि राधेकृष्ण शर्मा अमेरिका से गुवा आ रहें है. इसके बाद गुवा पुलिस सर्तकता बरतते हुए राधेकृष्ण शर्मा के बारे में उनके पिता से पुरी जानकारी ली और फिर गुवा पुलिस ने राधेकृष्ण शर्मा से पुछताछ के लिए अपने पास रखा. इधर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से सबंधित जांच रिपोर्ट मांगा गया तो राधेकृष्ण शर्मा के पास कोरोना वायरस से सबंधित किसी प्रकार की जांच नहीं किये जाने की बात कही. गई. तब जाकर गुवा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सेल अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेस की मांग की और राधेकृष्ण शर्मा को नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच को लेकर मेडिकल कराने भेजा गया. नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा राधेकृष्ण शर्मा को प्रारंभिक जांच के बाद 14 दिन के लिए आईशोलेशन रूम में जांच को लेकर सुरक्षीत रखा गया है. इधर टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल में बाहरी लोगों का आने जाने पर वर्जित कर दिया गया है. वहीं आस घटना को लेकर गुवा में चर्चा का विषय बन गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.