Abhi Bharat

चाईबासा : दो दिनों से हो रही लगातार बारिश में मिट्टी की दीवार गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कांकुशी गांव में गुरूवार की सुबह करीब आठ बजे एक मिट्टी के घर की दीवार गिरने से एक पांच वर्ष के बच्चे की मलबे में दब जाने के कारण मौत हो गई. वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर मामले की जांच करने में जूट गई है.

ज्ञात हो की पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गयी है. वहीं कई घरों में पानी घूस जाने के कारण मिट्टी की घरें धसने के कगार पर आ गयी हैं. गुरूवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकुशी गांव में सुबह करीब सुबह 8 बजे दीवार के पास बच्चा खेल रहा था उसी समय अचानक भरभरा कर मिट्टी की दिवार गिर गयी जिसके कारण पांच साल का उक्त बच्चा मिट्टी के मलबे में दब गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

वहीं गांव के मुखिया निरेश देवगम सहित ग्रामीणों ने किसी तरह मलवे से बच्चे को निकाला. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है जबकि मृत्त बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.