Abhi Bharat

चाईबासा : रिटायर्ड शिक्षिका से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पांच गिरफ्तार

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां एक रिटायर्ड शिक्षिका से 15 लाख रूपये रंगदारी मांगने के आरोप में मुफस्सिल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि एक सेवानिवृत शिक्षिका के द्वारा मुफस्सिल थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि उसे मोबाइल नम्बर 8987973738 से कॉल करके किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 लाख रुपया रंगदारी की मांग की जा रही है. जिसके बाद पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त मोबाइल नम्बर के धारक डुर गोप पिता उपेन्द्र गोप साकिन किरीबुरु मुर्गापाड़ा, महावीर चौक के समीप थाना-किरीबुरु जिला-पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा का नोकिया कम्पनी का कीपेड वाला मोबाइल सिम सहित विगत डेढ़ माह पूर्व चोरी हो गया था. तत्पश्चात पेशेवर एवं तकनीकी अनुसंधान के उपरान्त ज्ञात हुआ कि लोकेश कुमार (मास्टर जी), पंकज कुमार साव, मो दिलनवाज, अजय कुमार सिंह एवं सुखलाल लेयांगी उर्फ चार्ली उर्फ काली चरण के द्वारा उक्त सिम का सम्मिलित रूप से उपयोग करते हुए पेशेवर तरीके से योजना बनाकर षड्यंत्र रचते हुए अपने आप को भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन का सदस्य बताते हुए शिक्षिका से 15 लाख रुपया रंगदारी की मांग की गयी है.

जिसके बाद सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व मे एक छापामारी टीम का गठन किया गया और तकनीकी रूप से अनुसंधान एवं छापामारी कर उपरोक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इन सभी अभियुक्तों द्वारा उक्त रंगदारी मांगने की घटना में अपनी-अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार की गई. वहीं उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उक्त मोबाइल को बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न आर्थिक तंगी के कारण योजना बनाकर कम समय में अत्यधिक पैसा कमाने के लालच के कारण इन सभी ने मिलकर इस घटना को अंजम दिया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.