चाईबासा : नक्सलियों की खोज के दौरान भारी मात्रा में बम, नक्सली साहित्य के साथ आंख जांचने की मशीन बरामद
चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां नक्सलियों की खोज में निकली पुलिस को कराईकेला बानरागाड़ा के पहाड़ियों पर डायरेक्शनल बम और केन बम सहित आंख जांच करने वाले यंत्र व कई नक्सली साहित्य बरामद हुई है.
बताया जाता है कि जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के बानरागाड़ा के पहाड़ियों पर भाकपा माओवादी संगठन के प्रतिबंधित भाकपा माओवादी जीवन कन्डुलना, सुरेश मुण्डा, लोदरो लोहार के आने की गुप्त सुचना चाईबासा पुलिस को मिली थी. इसी सुचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को भाकपा माओवादी संगठन के उक्त दस्ता के विरुद्ध एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया.
भाकपा माओवादियों के विरुद्ध चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पहाड़ियों पर लगे डायरेक्शनल बम और केन मिले. साथ ही कई दस्तावेज और आंख जांच करने वाली मशीन भी बरामद की गई. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.