Abhi Bharat

चाईबासा : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर का किया निरीक्षण

चाईबासा में कोरोना के दुसरे कहर का चैन को तोड़ने के लिए तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने जैसी कार्यो व जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में बने सीएचसी का शनिवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल व पुलिस अधिक्षक अजय लिण्डा द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया.

जगन्नाथपुर सीएचसीं करोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर, सैंपल कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वहाँ उपस्थित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी दिपक कुमार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जा रही आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया. उन्होंने क्रमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता तथा उसकी वर्तमान स्थिति, साथ ही प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली. इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जांच प्रक्रिया में तेजी लाने एवं संक्रमित मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने की बात कही.

वहीं उपायुक्त ने पॉजिटिव पाए गए मरीजों को दिए जाने वाले दवाई और स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली एवं इससे संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस पर नियंत्रण पाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है. कांटेक्ट ट्रेसिंग नियमित रूप से करते हुए रिपोर्ट दें उपायुक्त ने एक निश्चित प्लानिंग के अनुरूप संक्रमित पाए गए ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में है उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग नियमित करते हुए रिपोर्ट देने का निदेश दिया. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि संक्रमित पाए गए व्यक्ति के घर के बाहर चिन्हित करें. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर प्रॉपर कंडीशन में सभी एक्सेसरीज के साथ रेडी टू यूज अवस्था में हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

उपायुक्त ने लोगों से कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए जो टीका का इस्तेमाल किया जा रहा है वह बेहद ही सुरक्षित है. यह टीका हमें कोरोनावायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है. हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों, और फ्रंटलाइन वर्कर ने टीका ले लिया है, अब सरकार वैसे लोगों को यह टीका निशुल्क दे रही है जिनकी उम्र 45 वर्ष पूर्ण हो चुकी है. इस टीका के बारे में किसी प्रकार की भ्रांति मन में ना रखें. साथ ही कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने हेतु अपील करें. जागरूक रहे, सुरक्षित रहें उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से सतर्क रहें, घबराएं बिल्कुल नहीं. सतर्कता ही बचाव है. संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं. सफल टीकाकरण अभियान ही कोरोना रोकथाम का समाधान है. उन्हाेंने कहा कि अपनी सुरक्षा व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें. भीड़ वाले स्थानों से दूरी बनाकर रखें, अगर जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि किसी प्रकार का संक्रमण का खतरा न हो. उपायुक्त ने सलाह देते हुए कहा कि खांसी-जुखाम या फ्लू की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं तथा चिकित्सक की सलाह का पालन करें. वहां मौजूद चिकित्सा प्रभारी द्वारा बताया गया कि लोग अपनी स्वेच्छा से कोरोना जांच कराने केंद्र पर आ रहे है. इस पर उपायुक्त ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी जांच कराने और अपना वैक्सीन अवश्य लेने की अपील की. साथ ही लोगों से कहा कि वे अन्य लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें. इसके अतिरिक्त हमेशा मास्क का उपयोग करते रहें. हमेशा अपने हाथों को साफ व स्वच्छ रखें. सामाजिक दूरी का पालन करें. सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित जो गाइडलाइन का पालन करें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, स्वास्थ केन्द्र प्रभारी डॉ दिपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.