चाईबासा : जिला बार संगठन के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने रामेश्वर प्रसाद, महासचिव बने फादर अगस्टिन कुल्लू
चाईबासा में जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बार भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ.
चुनाव पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पूरे पारदर्शिता के साथ प्रातः 8 बजे से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन, सहित सचिव लाइब्रेरियन कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ. अधिवक्ताओं ने कतार बद्ध होकर बारी-बारी से अपने पसंद की उम्मीदवारों को वोट डालें. 273 मतदाताओं में से 252 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अपराह्न 2 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के पश्चात सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतपेटी को सील किया गया और उसके पश्चात अपराह्न 3 बजे से सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में बार भवन सभागार में वोटो की गिनती शुरू हुई. जिसमें लगातार दूसरी बार रामेश्वर प्रसाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुनाव चुने गए. उन्होंने अपने निकटतम अंकुर कुमार चौधरी को मात्र 3 वोटो से पराजित किया. अध्यक्ष पद को लेकर कांटे का मुकाबला था, जिसमें लगातार दूसरी बार रामेश्वर पासवान ने बाजी मारी और किस्मत ने उनके साथ दिया और मात्र 3 वोट से चुनाव जीते. मतदान के बीच एक बारगी रामेश्वर प्रसाद की सांस भी अटक गई थी, मगर रामेश्वर पासवान प्रसाद माहिर खिलाड़ी रहे हैं और विगत कई दशकों से जिला बार के महासचिव पद पर भी उनका कब्जा रहा है. जिला बार संगठन में एक तरफ उनकी चलती है, मगर इस चुनाव में उन्हें अंकुर चौधरी से भारीकांटे का मुकाबला हुआ. टीम परिवर्तन ने उन्हें करी टक्कर दी. वहीं उपाध्यक्ष पद पर केसर परवेज चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
महासचिव पद पर रामेश्वर प्रसाद गुट के आशीष कुमार सिंह चुनाव हार गए , टीम परिवर्तन के वरिष्ठ अधिवक्ता फादर अगस्टिन कुल्लू महासचिव चुने गए. वहीं संयुक्त सचिव प्रशासन में अधिवक्ता विवेक शर्मा, संयुक्त सचिव लाइब्रेरियन में विमल विश्वकर्मा चुनाव जीतने में सफल रहे. कोषाध्यक्ष पद पर दुर्योधन को चुनाव जीत गए उन्होंने कल्याण जी और केशव प्रसाद को हराया. कार्यकारिणी सदस्यों में अधिवक्ता हरीश साडिल, राकेश पांडेय, धर्म सिंह हेससा, मनीष देवगन, जयंती कुमारी आदि चुनाव जीत गए हैं. बता दे कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर काफी दिनों से सरगर्मी चल रही थी और पूरे व्यवहार न्यायालय, कोर्ट परिसर एवं अधिवक्ताओं के बीते कई दिनों से चुनाव पर ही चर्चा हो रही थी. बार के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो. कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे पारदर्शी तरीके से चुनाव पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक जिला झारखंड स्टेट बर काउंसिल के वरीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सहयोग से चुनाव संपन्न हो गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.