चाईबासा : प्रलोभन देकर ग्रामीणों से ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने भेजा जेल
चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) जिले के ग्रामवासियों को पैसे का प्रलोभन देकर भोले भाले ग्रामीणों से एटीएम कार्ड-पिन सहित, बैंक पासबुक लेकर साईबर ठगी करने वाले लोगो के साथ मिलकर लाखों के ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला को पुलिस पूछताछ करने के बाद शनिवार को चाईबासा जेल भेज दिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुआ थाना अंतर्गत असनतलिया गांव डिपासाई टोला निवासी बेलमती द्वारा ग्रामिणो को पैसा का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगो से एटीएम कार्ड-पिन सहित, बैंक पासबुक लेकर साईबर ठगी करने वाले लोगो को देती हैं, जो साइबर ठगी के लोगों के साथ मिली भगत करके यह काम कर रही हैं.
इस सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद एंव प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे एक छापामारी टीम का गठन कर पुलिस ने सोनुआ थाना असनतालियां गांव डिपासाई टोला निवासी जयपाल बोदरा के पत्नी बालमती बोदरा के घर छापामारी कर तलाशी लिया गया तो उनके घर से विभिन्न बैंकों का अलग अलग व्यक्ति का कुल 77 एटीएम कार्ड, 06 पासबुक, 09 चेकबुक, 06 मोबाईल, पॉकेट डायरी में लिखा हुआ एटीएम पीन कोड, नोट्स एवं अन्य कागजात बरामद किया गया है. प्रारम्भिक पुछताछ में बेलमति बोदरा द्वारा बताया गया कि लोगो से लिया गया बैंक खाता, एटीएम एवं अन्य बैंक से संबंधित जानकारी पर्दवर ठगी करने वाले अपने साथियों को एटीएम एवं अन्य बैंक से संबंधित जानकारी साईवर ठगी करने वाले अपने साथियों को देवघर, मधुपुर, आसनसोल एवं सरायकेला में जाकर दे देती है. जिसके बाद इनलोगों के द्वारा साईवर ठगी करने उपरान्त इन्हें भी ठगी का पैसा का मिलता है. हालांकि अब तक पुलिस महिला के सहयोगियों की गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस इसके लिए छापामारी कर रही है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.