Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस ने नक्सलियों द्वारा वसूली गई लेवी की साढ़े 10 लाख रुपये व लेवी प्राप्त करने वाला रसीद किया बरामद

चाईबासा || लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ जवानों द्वारा चलाए गये सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों द्वारा वसूले गए लेवी के साढ़े दस लाख रुपए और लेवी रसीद के साथ साथ लगभग 100 ग्राम अर्ध ठोस गुलाबी संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, वायरलेस और रेडियो सेट सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियों को बरामद किया गया है.

ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित जंगल पहाड़ो के बीच प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु चमन, कांडेय, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN. 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN. 26 BN. 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

अभियान के दौरान प्राप्त सूचनानुसार ग्राम सरजोमबुरू के राजेश देवगम एवं जयपाल देवगम दोनों पुत्र ममता देवगम इनको 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया एवं उनके स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया था कि टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में शीर्ष नक्सलियों के द्वारा पूर्व में प्राप्त लेवी का पैसा छुपाकर रखा गया है, जिसे विशेष अभियान संचालित कर दिनांक 23 मार्च को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में नकदी एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.