Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के पहाड़पुर में हवन पूजन के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ संपन्न

सीवान || बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन पूजन एवं भंडारा के साथ हो गया. शनिवार को यज्ञाचार्य विमल पाठक द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य सम्पन्न कराया. इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया.

हवन करने को लेकर पहाड़पुर गांव के साथ साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं हवन से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. नौ दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इलाहाबाद (प्रयागराज) से आई प्रवचन कर्ता शास्त्री साधना त्रिपाठी ने अपने प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ श्री रामचरित मानस पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं प्रवचन के अंतिम दिन राम विवाह की कथा अपने संगीतमय दोहों के माध्यम से सुना कर सभी उपस्थित महिला पुरुष श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया. जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा को लेकर भी महिला पुरुष एव बच्चे काफी उत्सुक दिखे.

नौ दिनों तक चलने वाला रूद्र महायज्ञ से सम्पूर्ण पहाड़पुर गांव भक्ति के सागर में डूबा रहा. शनिवार को हवन एवं भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ. भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई. इस भंडारा में सामाजिक समरसता झलक रही थी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.