Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्यमंत्री के संभावित जिला आगमन पर उपायुक्त नें मंझारी राज्यकृत +2 उच्च विद्यालय मंझारी के खेल मैदान में तैयारी का लिया जायजा

चाईबासा में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्या मित्तल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित तैयारी की समीक्षा हेतु राज्यकृत +2 उच्च विद्यालय मंझारी के खेल मैदान में तैयारी का जायजा लिया गया.

वहीं जिला उपायुक्त के द्वारा मौके पर मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक के सभी तैयारी का समीक्षा किया गया. जिला उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करेंगे. उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर समुचित पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई हेतु भी विशेष रूप से निर्देशित किया गया. तत्पश्चात जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी पदाधिकारी के साथ बैठक की गई, बैठक में उपायुक्त के द्वारा किया जाने वाला परिसंपत्ति वितरण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ जिले के दो पंचायतों में मुख्यमंत्री के द्वारा सीधा संवाद किया जाना है. उसे संबंध में भी संबंधित पदाधिकारी को उचित दिशा-निर्देश दिया गया.

मौके पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.