Abhi Bharat

चाईबासा : पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक निरल पूर्ति ने किया शिलान्यास

चाईबासा में शुक्रवार को मझगांव प्रखंड के बलियापोसी पंचायत के ग्राम गुड़गांव में पंकज दुकान चौक से स्कूल तक पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक निरल पूर्ति ने शिलान्यास किया.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा के सभी जरूरी सड़कों को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. पीसीसी सड़क हो, कालीकरण जहां भी जरूरत हो रही है उनको प्राथमिकता के साथ निर्माण कराया जा रहा है, क्योंकि सुदूरवर्ती गांव पंचायत का तभी विकास हो सकता है, जब वहां की सड़क बेहतर हो जाए. आने जाने की सुविधा लोगों को मिले. बरसात हो या गर्मी किसी प्रकार की परेशानी सड़क से उठाना ना पड़े। इसी सोच के साथ मझगांव विधानसभा के सभी जरूरी सड़कों का को चिन्हित कर उनका निर्माण कराया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है की प्राथमिकता के साथ फरवरी माह तक सभी सड़कों का निर्माण कर लिया जाए. अगर कुछ सड़के बच जाएंगे तो उन्हें आने वाले समय दो चार महीना के अंदर उनका भी निर्माण और मरमती कर दिया जाएगा. झारखंड सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोच है कि जो सडके 15 साल 20 साल पुरानी है लेकिन उनको पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया. हमारी सरकार उन सभी सड़कों का मरम्मती प्राथमिकता के साथ कर रही है. जिससे राज्य के सुदूरवर्ती गांव में भी बैठे लोगों को बेहतर सड़क मिल सके. झारखंड सरकार दर्जनों कल्याणकारी योजना लेकर आई है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है. हमारी सोच है कि जनता के हर परेशानी का समाधान हो और सरकार की ओर दी जाने वाली शतप्रतिशत लाभ ग्रामीणों को मिले.

इस शिलान्यास कार्यक्रम में कई लोगों ने बिजली, पानी आदि की समस्या के बारे में जानकारी दिए. तत्काल ही विभाग से संपर्क कर उनका समाधान करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, 20 सूत्रीय अध्यक्ष धनुर्जय तिरिया, राजेश पिंगुआ, गोकुल पोलाई, मुजाहिद हुसैन समेत अन्य मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.