Abhi Bharat

कैमूर : तेज रफ्तार सीएनजी और पिकअप की जोरदार टक्कर में एक अधिवक्ता की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, विरोध में अधिवक्ताओं ने घंटो सड़क जाम कर किया प्रर्दशन

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को सीएनजी ऑटो रिक्शा और बोलेरो पिकअप की जोरदार टक्कर में एक अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि चार यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया है. घटना भभुआ-मोहनियां पथ सेमरिया के पास की है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भभुआ कचहरी के पास घंटो सड़क जाम कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अधिवक्ता भभुआ सिविल कोर्ट के अमरेंद्र कुमार पांडेय हैं, वहीं सभी घायलों में भभुआ निवासी विशाल कुमार आर्य एवं उनकी पत्नी दीपाली आर्य, सुनील माली तथा प्रमेशवर दयाल साह है. बताया जाता है कि सभी लोग भभुआ से सीएनजी में बैठकर मोहनिया के लिए जा रहे थे तभी भभुआ मोहनिया पथ में सेमरियां के पास मोहनिया के तरफ से आ रहे पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. सीएनजी में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा सभी को इलाज के लिए भगवान के अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडेय की मौत हो गई. वहीं बाकी सभी घायलों का इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है.

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने तेज रफ्तार के खिलाफ विरोध करते हुए भभुआ कचहरी के पास सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को समझने में जुटी गई. वहीं कैमूर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव मंटू पांडेय ने बताया कि हमारे साथी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडेय सीएनजी से मोहनिया जा रहे थे तभी पिक अप और सीएनजी की जोरदार टक्कर में उनकी मौत हो गई है. इसलिए हम लोग ई रिक्शा और सीएनजी के रफ्तार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग करते हैं एवं जो 18 वर्ष के नीचे के बच्चों के द्वारा वाहन चलाए जा रहा है, उन पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाया जाए तथा बीना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों को जांच कर कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिजनों को सरकार के द्वारा सहायता राशि मिलता है वो तत्काल दिया जाए, अन्यथा हम लोग सड़क को जाम किए रहेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.