Abhi Bharat

चाईबासा : मंझारी में मुख्यमंत्री ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) जिले के मझगांव विधानसभा क्षेत्र मंझारी प्रखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 507 करोड़ की 231 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने 116 करोड़ 42 लाख की राशि की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. चाईबासा के मंझारी उच्च विद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता कई मंत्री, विधायक दिपक बिरूवा,सोनाराम सिंकु, दशरथ गगराई सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. वहीं जहां सरकार आपकी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्जवलित कर किया गया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग व हर उम्र के लोगों के लिए अलग अलग योजनाएं बनाई है. हमें सरप्लस बजट पर राज्य चलाने को मिला था. पिछली सरकारों ने झारखण्ड को पिछड़ा बना दिया था. 23 वर्ष राज्य बनने हुए, इन लोगों ने बीमारू राज्य बना दिया. ये सरकार के अधिकारी आपके गांव गांव घूमकर आपका काम कर रहे हैं. अब हमारे राज्य के बूढ़ा बुजुर्ग कोई नहीं बचा है जिन्हे पेंशन नहीं मिलता हो. ब्लॉक पेपर लेकर जाइए 5 मिनट में पेंशन कार्ड बनेगा.

सीएम ने कहा कि 18 साल के बाद जो भी विधवा होगी उसे विधवा पेंशन मिलेगा. बेटियां अब बोझ नहीं उसका भार राज्य सरकार उठाएगी. बेटियों को अब सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिलेगा. घर में कितनी भी बेटी हो, सभी को सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड से कितना भी खर्च हो सरकार उठाएगी. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से कहा कि पढ़ने की इच्छाशक्ति आप में होगा तो सरकार आपका खर्च उठाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारे बच्चे विदेशों में भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. सरकार उनका खर्च उठाएगी. 4 बच्चा चाईबासा से भी विदेश गए हैं जिसका पूरा खर्च सरकार उठा रही है. सीएम ने कहा कि चाईबासा में 60 कल्याण विभाग का छात्रावास है जिसमें 40 बनकर तैयार है. 20 वर्षो में तो इन लोगों ने राज्य को कमजोर कर दिया. 20 वर्ष में मात्र 16 लाख लोगों को पेंशन दिया. हमनें 4 वर्ष में 36 लाख लोगों को पेंशन दिया है. पिछली सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड दिया लेकिन हमारी सरकार ने 4 वर्ष में 20 लाख राशन कार्ड दिया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने मंझारी खेल मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 507 करोड़ की 231 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 137 योजनाओं का शिलान्यास, 422 करोड़ की राशि खर्च होगी. 94 योजनाओं का उद्घाटन, 85 करोड़ 66 लाख की राशि खर्च होगी. सीएम 116 करोड़ 42 लाख की राशि की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.