Abhi Bharat

चाईबासा : मजदूर और ग्रामीणों के साथ शिक्षित बेरोजगारों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

चाईबासा में सेल, बीएसएल एवं जेजीओएम प्रबंधन के खिलाफ गुवा के मजदूरों, सारंडा के ग्रामीण, स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सोमवार को गुवा में मशाल जुलूस निकाला. यह मशाल जुलूस राम मंदिर से सेल की गुआ प्रबंधन के जेनरल आफिस तक निकाला गया.

मशाल जुलूस के दौरान सभी ने जेनरल आफिस पास सेल की बीएसएल प्रबंधन का पुतला फूंका एवं सेल प्रबंधन मुर्दाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाये. आंदोलनकारियों ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा में स्थित सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुआ और चिडि़या खदान में अब बाहरी लोगों की नियुक्ति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अब आर-पार की लडा़ई होगी. गुआ खदान में योगदान देने आये 18 नव नियुक्त बाहरी को किसी भी परिस्थिति में योगदान करने नहीं दिया जायेगा. आंदोलन में शामिल मजदूर नेताओं ने कहा कि खदान से प्रभावित व स्थानीय लोग क्षेत्र से रोजगार के लिये दूसरे राज्य में पलायन करें और हमारे घर में खदान व रोजगार का व्यवस्था होने के बावजूद दूसरे क्षेत्रों से लोगों को नियुक्त कर यहां नौकरी दिया जाये यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह आग धधक गई हो जो अंजाम तक पहुंचने के बाद हीं बुझेगी. इस आग में सेल प्रबंधन की इस गलत नीतियों का साथ व सहयोग देने जो भी आयेगा वह भी जल जायेगा.

आंदोलनकारियों ने इस मामले को लेकर आगे आंदोलन को और तेज करने हेतु बैठक कर रणनीति बनाना प्रारम्भ कर दिया है. भविष्य में भुख हड़ताल, आर्थिक नाकेबंदी जैसी आंदोलन प्रारम्भ होने की संभावना दिखाई दे रही है. इस आंदोलन में तमाम तमाम मजदूर संगठनों के मजदूर नेता, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, सारंडा के ग्रामीण, स्थानीय बेरोजगार व महिलायें आदि शामिल थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.