Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड प्रमुख की गाड़ी से चर्चित अपराधी दीपक कुमार का शव बरामद, प्रखंड प्रमुख समेत चार गिरफ्तार

सीवान से बड़ी खबर है, जहां रविवार को पुलिस ने एक युवक के शव को एक प्रखंड प्रमुख की गाड़ी से बरामद किया. वहीं मामले में पुलिस ने प्रखंड प्रमुख समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद शव जिले के चर्चित अपराधी दीपक कुमार का बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सीवान जिले का कुख्यात अपराधी गोलू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ दो स्कार्पियो गाड़ी से टेढ़ी घाट से सिधवलिया की ओर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान सिधवलिया मोड़ के पास प्रतापपुर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोका तो दो युवक उससे उतर कर भाग निकले. वहीं पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो बीच वाली सीट पर एक युवक की लाश पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना की जानकारी देते हुए सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कॉर्पियो के आगे बड़हरिया प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगा हुआ था. वहीं बरामद शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दीपक कुख्यात अपराधी था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. एसपी ने बताया कि जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक गाड़ी मालिक और बड़हरिया के प्रखंड प्रमुख मो मिन्हाज अहमद भी शामिल है जबकि अन्य तीनो में एक हुसैनगंज के तेतरिया निवासी सैफ अली, दूसरा मैरवा के छोटका मंझा निवासी राहुल यादव और तीसरा मैरवा के तीतर निवासी अमन कुमार यादव है. वहीं गाड़ी से उतर कर भागने वालों में एक जीबी नगर थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी गोलू सिंह था. फिलवक्त, पुलिस मृतक दीपक कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गिरफ्तार चारों से पूछताछ में जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.