चाईबासा : एसपीजी मिशन स्कूलों में शिक्षक बहाली में गड़बड़ी पर उपायुक्त ने गठित की जांच टीम,अपर उपायुक्त को सौंपा गया जांच का जिम्मा
चाईबासा में एसपीजी मिशन की ओर से संचालित दो माध्यमिक एवं दो हाई स्कूलों में सहायक आचार्यों, आदेशपाल समेत विभिन्न विषयों में हुई शिक्षक बहाली में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रिश्तेदारों परिचितों एवं परिवार के लोगों को बहाली की गई है. जिसको लेकर झामुमो ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. एसपीजी मिशन स्कूलों में स्कूल प्रबंधन एवं संचालन में शामिल अधिकारियों पर अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखने के मामले में उपायुक्त ने जांच कमेटी बनाई है, उन्होंने अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा को जांच का जिम्मा सौंपा है. अपर उपायुक्त को 15 दिन के भीतर सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
मालूम हो कि अगस्तीन तुबिड नाम के एक अभ्यर्थी ने एसपीजी मिशन बालक-बालिका उच्च विद्यालय एवं एसपीजी मिशन बालक-बालिका मध्य विद्यालयों की प्रबंधन समितियों पर मनमानी तरीके से अपने रिश्तेदारों को बहाली करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से शिकायत की थी और बहाली को रद करने की मांग की थी. आरोप लगाया है कि संबंधित विद्यालयों में जितने भी नवनियुक्त शिक्षक बहाल हुए हैं, वो विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य एवं पारिश परिषद के रिश्तेदारों हैं.
एसपीजी मिशन बाउवि में छः शिक्षकों, एसपीजी बउवि में आदेशपाल समेत सात शिक्षकों, एसपीजी मिशन बालक मध्य विद्यालय में नौ सहायक आचार्य एवं एसपीजी मिशन बालिका मध्य विद्यालय में तीन सहायक आचार्य की नियुक्ति मनमानी तरीके से की गयी है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.