Abhi Bharat

सीवान : जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर शहीद अग्निवीर प्रदीप यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा दोन, अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ शामिल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात अग्निवीर जवान प्रदीप यादव की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से हुई मौत के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे उनका शव पैतृक गांव दोन (द्रोण) पहुंचा. जहां हजारों की भीड़ में नाम आंखों से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और दरौली स्थित सरयू नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

शहीदअग्निवीर प्रदीप यादव की फाइल फोटो

बता दें कि शहीद अग्निवीर का पार्थिव शरीर जैसे ही सीवान के जिरादेई मोड़ पर पहुंचा, वहीं से हजारों की संख्या में युवा प्रदीप यादव के सम्मान में भारत माता की जय, प्रदीप यादव जिंदाबाद, प्रदीप यादव अमर रहे का नारा लगाते हुए पीछे-पीछे चल दिए. करीब 30 किलोमीटर तक सड़क के किनारे दोनो ओर लोगो की अप्रत्याशित भीड़ प्रदीप यादव की एक झलक पाने के लिए खड़ी रही. तिरंगा झंडा और भक्ति गीतों से गुजते हुए डीजे के साथ पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव दोन पहुंचा. पार्थिव शरीर जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा पिता शंभू यादव, मान देवांति देवी सहित पूरे परिवार वाले का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा. वहीं पार्थिव शरीर को देख ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गई. चारो तरफ भारत माता की जय, प्रदीप यादव जिंदाबाद, प्रदीप यादव अमर रहे, डीजे पर भक्ति गाना गूंजता रहा.

दरवाजे पर पहुंची सेना की टुकड़ी द्वारा प्रदीप यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई. उसके बाद दरौली के सरयू नदी घाट के किनारे अंतिम संस्कार किया गया. प्रदीप यादव को उनके पिता शंभू यादव ने मुखाग्नि दी. प्रशासनिक सुरक्षा में सीवान सदर एसडीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ फिरोज आलम मुस्तैद रहें. रास्ते में गुजरने के दौरान संबंधित थाना की पुलिस की सुरक्षा में पार्थिव शरीर को उनके दरवाजे तक ले जाया गया. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.