चाईबासा : बड़ी बाजार-सुफलसाई से हाटगम्हरिया की जर्जर सड़क का होगा निर्माण
चाईबासा में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने विधान सभा के मानसून सत्र में चाईबासा-बड़ी बाजार-सुफलसाई से हाटगम्हरिया तक जर्जर सड़क और चाईबासा-जमशेदपुर सड़क के बीच राजनगर में क्षतिग्रस्त पुलिया से आम जनता को होने वाली परेशानी का मामला उठाया. वहीं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने वाले पारा शिक्षकों पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग की.
बता दें कि चाईबासा-बड़ी बाजार-सुफलसाई से हाटगम्हरिया तक जर्जर सड़क और चाईबासा-जमशेदपुर सड़क के बीच राजनगर में क्षतिग्रस्त पुलिया के जवाब पर निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि चाईबासा-बड़ी बाजार-सुफलसाई से हाटगम्हरिया राष्ट्रीय उच्च पथ एन एच 75-ई का पथांश है, जो 143 से 176 किमी के बीच अवस्थित है. इसके 116 किमी से 176 किमी (कुल 60किमी ) के widening to 2 lane with paved shoulder का काम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के वर्ष 2020-21 के वार्षिक योजना में शामिल है.
इसके लिए डीपीआर बनाने का काम प्रगति में है. डीपीआर पर MORT & H की स्वीकृति बाद निविदा की कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्य कराया जाएगा. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.