Abhi Bharat

चाईबासा : नक्सलियों की खोज के दौरान एक बन्डल कोडेक्स वॉयर बरामद

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां नक्सलियों की खोज में निकली चाईबासा पुलिस को पोडाहाट जंगल के पहाड़ी पर सर्च के दौरान एक बन्डल कोडेक्स वॉयर बरामद हुआ. जिसे बीडीडीएस टीम के द्वारा निष्क्रिय किया गया.

बता दें कि चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित पोड़ाहाट जंगल क्षेत्रों में नक्सलियों कि खोज में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के निर्देशानुसार सघन छापामारी अभियान चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन, सीआरपीएफ 174 बटालियन एवं सैट के संयुक्त तत्वावधान में सोनुआ टेबो, कराईकेला, गुदड़ी थाना क्षेत्र के जंगली एवं पहाड़ी इलाका, नचलदा, करम्बा केड़ाबीर, उदलकम, बन्दरागड़ा, रंजड़ाकोचा, हलमद, सोयमारी क्षेत्र में नक्सली के विरुद्ध संयुक्त रुप से सघन छापामारी अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में थाना प्रभारी गोईलकेरा, थाना प्रभारी मनोहरपुर, सीआरपीएफ 174 बटालियन, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं सैट के साथ केड़ाबीर ग्राम के सैलपुर के पहाड़ी पर सर्च के दौरान एक बन्डल कोडेक्स वॉयर बरामद किया गया. जिसे विधिवत यथास्थान बीडीडीएस टीम के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.