Abhi Bharat

चाईबासा : नोवामुण्डी में रेलवे फाटक के पास खड़ी स्कोर्पियो से 130 किलो गांजा बरामद

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पड़ने वाले नोवामुण्डी थाना क्षेत्र में नोवामुण्डी पुलिस ने रेलवे फाटक के पास से गांजा से लदा एक लाल रंग सर्कापिओ बरामद किया है. हालांकि गांजा व्यापारी पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा.

इस संबध में मिली सूचना के अनुसार, बड़ाजामदा से जमशेदपुर की ओर जा रही एक मैरून कलर की एक स्कोर्पियो रेलवे फाटक के पास खड़ी थी. उक्त गाड़ी के सबंध में पुलिस को पूर्व में सूचना मिल गई थी कि एक लाल गाड़ी में काफी मात्रा में गांजा जा रहा है. सूचना के आधार पर नोवामुण्डी पुलिस ने गांजे से भरा गाड़ी का ताक लगाये था. जबतक पुलिस उक्त गाड़ी के समीप पहूंचती की गांजा व्यापारियों के भाग्य साथृदिया और नोवामुण्डी रेलवे फाटक बंद हो गई जिसका फायदा उठाते हुए गाड़ी में सवार तीन लोग गाड़ी छोड़ फरार हो गये.

रेलवे फाटक खुलने के बाद गांजे के साथ उक्त गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर अपने साथ थाना लायी. वहीं थाना प्रभारी सह आरक्षी निरीक्षक लक्षमण प्रसाद ने बताया की उक्त गाड़ी से 130 किलो गांजा बरामद किया गया है और अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.