चाईबासा : बड़ाजामदा आजीविका महिला समूह के प्रयास से क्षेत्र के 20 युवाओं को मिला रोजगार
संतोष वर्मा
चाईबासा के नोवामुण्डी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले बड़ाजामदा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है. इन क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को अन्य राज्यों में रोजगार मिलने का अवसर मिलने लगा है. इसी प्रखंड क्षेत्र के बड़ाजामदा में संचालित बड़ाजामदा आजीविका महिला समूह समिति के प्रयास से हरियाणा के दो बड़ी कंपनियों में क्षेत्र के 20 बेरोजगार युवकों को नौकरी मिली. मंगलवार को बड़ाजामदा आजीविका महिला समूह समिति की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नोवामुण्डी भाग एक के जिला परिषद सदस्य शंभु हाजरा के हाथों उन बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र के साथ साथ कंपनी के द्वारा ऑफर लेटर भी दिया गया.
ज्ञात हो कि बड़ाजामदा अजीविका महिला समुह के माध्यम से करीब 20 बच्चों को निशुल्क शिक्षण के लिए ओडीयू जीकेवाई सभी भेजा गया था. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मंगलवार को नौकरी के लिए अॉफर लेटर और सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. ये सभी बच्चे हरियाणा के कंपनी में नौकरी के लिए कंपनी ले जा रही है.
इस मौके पर कंपनी के हेड मोवलाइजर नीतीश कुमार, बड़ाजामदा आजीविका महिला समिति समूह के अध्यक्ष सोनी देवी व समुह की दिदिंया तथा बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे.
Comments are closed.