Abhi Bharat

सीवान : लायंस क्लब के सहयोग से तीन सौ लोगों को लगा कोविशिल्ड का टीका

सीवान में मंगलवार को लायंस क्लब के सहयोग से तीन सौ लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया.

बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के प्रयास सकारात्मक रूप से दिखने लगे हैं. पिछले 2 मेगा कैंपों में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं कई छोटे-बड़े नियमित वैक्सीनेशन सेंटर भी चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को लायंस क्लब सीवान तथा लिमरा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से लिमरा पब्लिक स्कूल चमड़ा मंडी रोड सीवान में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जहां 300 महिला-पुरुषों को कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड का टीका लगाया गया.

कैंप के आयोजन में लायंस क्लब के अध्यक्ष अरविंद पाठक, कोषाध्यक्ष डॉक्टर के एहतेशाम अहमद, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल हमीद, लिमरा एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक और लायंस क्लब के सदस्य जमशेद अली, लायंस क्लब के सदस्य रंजन दास, दुर्जय शंकर सिंह, सादिक व प्रिंस सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया. वहीं वैक्सीन लेने आए लोगों ने आसानी से वैक्सीन लग जाने पर लायंस क्लब तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद दिया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.