सीवान : सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में राहुल राठौर बना विद्यालय टॉपर
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर महावीर पुुुरम के छात्र राहुल राठौर ने सीबीएसई की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 81.6 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल का टॉप छात्र बना है.
बता दे कि राहुल को बायोलॉजी में 94 प्रतिशत अंक मिले हैं जो कि पूरे विद्यालय में एक कृतिमान स्थापित किया है. राहुल मूल रूप से गुठनी प्रखंड के सोनहुला गांव का निवासी है, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा सीवान व वाराणसी से ग्रहण की है. उसके दादा स्व डॉ रामाश्रय सिंह पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व कई जिलों में सीएस रह चुके हैं. वहीं राहुल के पिता शैलेन्द्र कुमार राठौर सीवान सदर अस्पताल में दंंत चिकित्सक हैं. जबकि माता प्रियंका सिंह एक स्नातक उर्त्तीण गृहणी हैं.
राहुल अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के प्राध्यापकों के कुशल माहौल व गाइड लाइन को देता है. वहीं उसकी आगे चलकर डॉक्टर बनने की इच्छा है. राहुल के बेहतर प्रदर्शन पर जहां उसके माता-पिता काफी खुश हैं वहीं महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक व शुभचिंतक-दोस्तों ने बहुत सारे धन्यवाद व बधाईयां दी है .
Comments are closed.