सीवान : एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट की बेटी के जन्मदिन पर स्वयं सेवी संस्था ने जरूरतमंदों के बीच किया भोजन का वितरण
सीवान जिला के निवासी जो रोहतास जिला में एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट हैं राजेश कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी रीना श्रीवास्तव की बेटी ऋचा श्रीवास्तव के जन्मदिन पर रविवार को उनकी ओर से और स्वयं सेवी संस्था (एनजीओ) प्रत्यक्ष सेवा वरदान के सौजन्य से सीवान रेलवे स्टेशन के परिसर में 100 जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरण किये गए.
गौरतलब है कि प्रत्यक्ष सेवा वरदान एनजीओ हर महीने किसी न किसी के जन्मदिवस पर रेलवे स्टेशन के पास 100 असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का काम करता है. प्रत्यक्ष सेवा वरदान एनजीओ के निदेशक धीरज सिन्हा ने बताया कि गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराने से मन को बहुत शांति मिलती है और आत्म को तृप्ती मिलती है. उन्होंने बताया कि अन्न का दाना पका कर यानी भोजन को जरूरतमंदों तक देने पर उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है. उन्होंने बताया की हर सम्पन्न लोगों का कर्तव्य है कि वे गरीबों का खयाल रखें. इस पुण्य के काम मे उनके साथ एनजीओ से जुड़े.
इस अवसर पर मोनिका शेखर, विप्र वशु, डॉ अभिमन्यु कुमार, आयुष और अन्य बहुत सारे लोग मौजूद थे. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.