Abhi Bharat

चाईबासा : नक्सल विरोधी अभियान के दूसरे दिन भी दो आईईडी बरामद

चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) जिले के पोड़ाहाट व सारंडा जंगलों में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में मंगलवार को फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. इस अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल के ग्राम पाटातोरब और चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए गए. सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से दोनों आईईडी को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

बताया गया कि बरामद किए गए आईईडी में से एक का वजन 10 किलोग्राम और दूसरे का वजन 5 किलोग्राम था. इन आईईडी का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि जल्द ही नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया जा सकेगा.

इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन और 26 बटालियन के जवान शामिल है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.