सीवान : बड़हरिया में पत्रकार सम्मान समारोह सह मकर संक्रांति भोज आयोजित
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0000.webp)
सीवान || जिले बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित गरीब हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अशरफ अली एवं उनकी पत्नी राजद नेत्री सह भावी प्रत्याशी डॉ शाईका नाज के आवास पर मंगलवार को मकर संक्रांति भोज के साथ पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/01/1000587408-1024x1024.webp)
कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार आनंद किशोर मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में जिले के पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जाने वाले अधिवक्ता पांडेय रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू के साथ-साथ प्रखंड से लेकर जिले के तमाम प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए. मौके पर पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर अशरफ अली एवं राजद नेत्री सह भावी प्रत्याशी डॉ शाईका नाज के द्वारा तमाम पत्रकारों को चादर एवं डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/01/1000580796-1024x1024.webp)
वहीं सम्मान समारोह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सह पत्रकार पांडेय रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू ने कहा कि मेरे 45 साल के पत्रकारिता जीवन में मैं किसी राजनीतिज्ञ को पत्रकारो को सम्मानित करते नहीं देखा, लेकिन बड़हरिया के डॉक्टर अशरफ अली एवं राजद नेत्री डॉ शाईका नाज ने जिले के साथ साथ दूसरे जिले के सैकड़ो पत्रकारों को अपने आवास पर बुला कर सम्मान के साथ दही चूड़ा भोज करा कर अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया, जो काबिले तारीफ़ है. उन्होंने बड़हरिया से पत्रकारिता कर रहे प्रिंट मीडिया के साथियों के खबरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सही सटीक खबर प्रकाशित करने के कारण जिले में बड़हरिया हमेशा सुर्खियों मे बना रहता है. वहीं पत्रकारिता के स्तर को हमेशा बनाए रखने की बात कही.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/01/1000585145-1024x1024.webp)
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रत्याशी डॉ अशरफ अली ने किया. मौके पर पत्रकार जावेद अख्तर, सफी इमाम, धनंजय मिश्रा, समरेंद्र ओझा, आशुतोष श्रीवास्तव, राकेश रंजन गिरी, नेयाज अहमद, शशिकांत मिश्रा, शेराजुल हक, मंटू सिंह, आशुतोष सिंह, फहीम खान, महमद यूनुस सहित अन्य पत्रकार शामिल थे. आयोजन में टुनटुन यादव, रियासत अली, आमिर अली, शेरा भाई, पिंटू गिरी, सुनील कुमार आदि लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.