Abhi Bharat

सीवान : नागा बाबा की नौवीं पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण और विशाल भंडारा आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर मठ में सोमवार को श्री श्री 108 बाबा सियाराम दास उर्फ नागा बाबा की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मठ परिसर में विधिवत पूजा पाठ कर नागा बाबा की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

वहीं प्रतिमा अनावरण के पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे श्री श्री 108 सियाराम दास उर्फ नागा बाबा के हजारों अनुयायियों एव नागा बाबा के प्रति आस्था रखने वाले महिला, पुरुष श्रद्धालुओं ने सदरपुर मठ पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.

इस अवसर पर विशाल भंडारे के साथ साथ डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में लोगो का मुफ्त इलाज किया गया. वहीं प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डॉ अशरफ अली एवं डॉ वीरेंद्र यादव द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं रात्रि 7 बजे से ई अरविंद सिंह अभियंता व अजित हलचल का दूगोला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका श्रद्धालु भक्तों ने खूब लुफ्त उठाया.

मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, लाल बाबू सिंह, रामाज्ञा सिंह, गुड्डू सिंह, प्रभुनाथ सिंह, विद्या प्रसाद, भगवान साह, अभिषेक सिंह, अवधेश सिंह, राजू सिंह, मुन्ना सिंह, हरेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनिल सिंह, मुकेश पाल, उमेश राम, अर्जुन राम, मुकेश पाल, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, जदयू नेता राजीव रंजन पटेल, पंकज कुमार सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय, किशोर श्रीवास्तव, सतनारायण साह, अशोक चौहान सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.