सीवान : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जामो की अनुराधा ने लहराया परचम
सीवान में गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार की छात्रा अनुराधा कुमारी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.2% अंक लाकर अपने क्षेत्र अपने माता पिता गुरुजनो का नाम ऊंचा किया है.
बताया जाता है अनुराधा कुमारी सीवान जिले के गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार निवासी सतेन्द्र राम की पुत्री है, जो गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली के एसएस पब्लिक स्कूल की छात्रा है. अपने स्कूल में पूरे 500 नंबर में 461 अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन की है.
वहीं अपनी पुत्री के इस सफलता पर उनके माता-पिता काफी गौरवान्ति महसूस कर रहे है. अनुराधा कुमारी ने बताया कि आगे चल कर वे आईएएस बनना चाहती है. (धनेश सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.