Abhi Bharat

नालंदा : जमीन पर बैठकर बीए पार्ट टू की परीक्षा देते छात्रों का वीडियो वायरल , कदाचार मुक्त परीक्षा पर सबसे बड़ा सवाल

नालंदा जिले के विभिन्न केंद्रों पर इन दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा ली जा रही है. इसी केंद्र पर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रही हैं. उनके पास मोबाइल भी है और बड़े आराम से एक दूसरे की नकल कर रहे हैं. जिसे कोई देखने वाला नहीं है. वीडियो स्टेशन रोड स्थित अल्लामा इकबाल कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां नालंदा शोध संस्थान का सेंटर पड़ा है. वीडियो बना रहा छात्र कई छात्रों का एडमिट कार्ड भी बार-बार दिखा रहा है. जिसमें साफ तौर पर कॉलेज का नाम दिख रहा है.

वायरल वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह यहां कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है. हालांकि अभी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अगर, यह वीडियो सही है तो कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने का दावा करने वाले जिला प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.