Abhi Bharat

सीवान : जीवन ने बांटे कंबल तो गरीबों के खिले चेहरे

सीवान में पिछले कुछ समय मे भीषण ठंड ने आम जन जीवन को बेहद प्रभावित किया है. खासकर गरीब तबके के लिए ठंड आफत बन कर आयी है. ऐसे में कोई अगर बेहद गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव और कंबल की व्यवस्था करे तो उसे आशीर्वाद दुआएं मिलनी ही है. ऐसा ही कुछ किया है सीवान शहर के कंधवारा निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता जीवन यादव ने.

करीब दस दिनों में जीवन यादव ने 30 हजार से अधिक लोगो के बीच कम्बल का वितरण कर लोगो को ठंड से राहत दिलाया है. वहीं कई जगहों पर जीवन यादव द्वारा अलाव की भी व्यवस्था की गई है. सोमवार को जीवन यादव के शहर के चमड़ा मंडी और चिक टोली में सैकड़ो लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया और जरूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद व सहायता देने का आश्वासन दिया.

वहीं इस नेक कार्य मे उनका साथ देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर पांडेय ने बताया कि जीवन जी हमेशा गरीबो के लिए मददगार रहे हैं. ऐसे समाजसेवी को नगर परिषद का चेयरमैन जनता चुने तो निश्चित रूप से नगर का वास्तविक विकास हो सकता है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.