Abhi Bharat

कैमूर : मोहनिया में अज्ञात चोरों ने ठाकुरवाड़ी मंदिर से की धातु की मूर्ति की चोरी

कैमूर में मोहनिया के वार्ड एक में ठाकुरवाड़ी मंदिर से रविवार की रात में मंदिर से धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई, जबकि रात में मूर्ति चोरी होने के दौरान आसपास को किसी को पता नहीं चल पाया. जिससे चोरों ने आसानी से मूर्ति चुरा लिया और भाग निकले.

वहीं मंदिर के पुजारी मनीष दुबे ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सुबह में पूजा करने के लिए ठाकुरवाड़ी मंदिर में गया तो देखा कि सारी मूर्तियां जो कि त्यो उसी तरह स्थित है. उनमें से पुरानी मूर्तियां जिसमें राम, लक्ष्मण व सीता की मूर्ति सहित पीछे के अन्य मूर्तियां गायब पाई गई. साथ ही 4 इंच लंबी 3 इंच चौड़ी काले पत्थर की हनुमान जी की मूर्ति भी गायब है.

बता दें कि ठाकुरवाड़ी से मोहनिया के ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है. ग्रामीणों में काफी आक्रोश था कि ठाकुरवाड़ी मंदिर में मूर्तियां वर्षों जीर्ण-शीर्ण अवस्था में क्यों हैं. इसे नया भवन बना कर स्थानांतरण करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि उसी बीच मंदिर से कुछ मूर्तियां चोरी कर ली गई. फिलवक्त, पुजारी द्वारा मोहनिया थाने में आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगाई गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.