सीवान : जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, डीएम-एसपी ने किया माल्यार्पण
सीवान में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने माल्यार्पण एवं पुस्पंजलि अर्पित किया. वहीं अन्य प्रशानिक पदाधिकारियों एवं आमजनों के द्वारा भी राष्ट्रपिता को मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन दोनो महापुरूषों के बताये गये मार्ग यथा-सत्य, अहिंसा एवं न्याय की राह पर चलने हेतु जिलावासियों को संदेश एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके आदर्शों का अनुपालन कर समाज में समरसता एवं भाईचारा को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जिससे समाज, राज्य एवं अंतिम रूप से राष्ट्र का विकास हो सके. उन्होंने तत्पर होकर सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के साथ ही बिहार सरकार द्वारा न्याय के साथ विकास की संकल्पना को बापू के आदर्शों से जोडते हुए इसपर अमल करने की अपील की.
मौके पर अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीपीओ (शिक्षा) एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं आमजन आदि उपस्थित हुए. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.