Abhi Bharat

कैमूर : सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में केंद्राधीक्षक समेत 11 लोग गिरफ्तार

कैमूर में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान डीएम सावन कुमार ने गुप्त सूचना पर कदाचार के आरोप में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्राचार्य के कदाचार में शामिल होने की खुफिया जानकारी के बाद डीएम ने यह कार्रवाई की.

बताया जाता है कि कदाचार कराने के आरोप में डीएम ने परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को पकड़ा जिनके मोबाइल पर कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड मिला. घटना भभुआ स्थित भूपेश गुप्त महाविद्यालय परीक्षा केंद्र की है. वहीं 11 परीक्षार्थी भी कदाचार करने के आरोप में पकड़ाए. सभी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

बता दें कि केंद्रीय चयन पार्षद बिहार के द्वारा कैमूर जिले में आयोजित बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान भूपेश गुप्त महाविद्यालय भभुआ के प्राचार्य को कदाचार में संलिप्तता के आरोप में पकड़ा गया, वहीं परीक्षा केंद्र से कुल आठ परीक्षार्थी और दो परीक्षा दिलाने आए लोगों को पकड़कर भभुआ थाने लाया गया. खुद जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने अपने निरीक्षण के दौरान भूपेश गुप्त महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह को पकड़ लिया. इनके पास से इनका मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया गया, जिसपर कुछ परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पाया गया. इनके साथ ही दो और परीक्षार्थियों को पकड़ लिया गया. इस तरह भूपेश गुप्त इंटरमीडिएट महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से सात तथा भूपेश गुप्त डिग्री महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.