Abhi Bharat

कैमूर : टूरिस्ट बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत एक महिला की मौत, 12 घायल

कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज एनएच 2 के समीप एक टूरिस्ट बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमे एक पर्यटक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें आठ की हालत नाजुक है. आसपास के लोगों द्वारा सभी घायलों को बाहर निकालते हुए अस्पताल भेजा गया, उसके बाद दुर्गावती थाना प्रभारी और एनएचएआई को सूचना दी गई.

वहीं दुर्गावती थाना प्रभारी घटनास्थल पर खुद पहुंच राहत बचाव कार्य में जूट गए. एनएचएआई के दो और सरकारी अस्पताल के पांच एंबुलेंस ने मोर्चा थामा. 12 घायलों को पीएचसी दुर्गावती उपचार के लिए पहुंचाया गया, इसमें आठ लोगों की स्थिति काफी नाजुक थी. सभी घायलों को घटनास्थल से भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया. सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बदायू जिले के दाता गंज के रहने वाले थे, जो गया में पिंडदान करने और काशी भ्रमण को लेकर आए हुए थे. उनकी बस दुर्गावती एनएच-2 महमदगंज में ट्रक से टकरा गई, जिससे बड़ा सड़क हादसा हुआ.

उत्तर प्रदेश के बदायू जिले के दाता गंज रहने वाले यात्री ने बताया कि गया से हम लोग 65 यात्री पिंडदान करने के बाद काशी भ्रमण करने जा रहे थे, तभी हमारी बस की टक्कर खड़ी ट्रक से हो गई. जिसमें 12 लोग घायल हैं और एक महिला की मौत हो गई. जिस समय घटना हुई उस समय हम लोग सो रहे थे, जिस कारण समझ नहीं पाए कि घटना कैसे हुई. आंख खुली तो गाड़ी डैमेज थी, हम लोग एक दूसरे पर दबे पड़े थे. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.