सीवान : हसनपुरा में पेड़ों के पूजन के साथ-साथ संरक्षण का लिया गया संकल्प
सीवान के हसनपुरा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन एवं पर्यावरण गतिविधी वन एवं सम्पूर्ण जीव सृष्टि के संरक्षण के लिए प्रकृति वंदन कार्यक्रम खुदीदास महाराज मठ मे किया गया.
बता दें कि यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से हुआ. इसमे संघ के स्वयंसेवक एवं अन्य अनुषांगिक संगठनो के सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ प्रकृति वन्दन कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के हसनपुरा संपर्क प्रमुख धन्नजय जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा कैसे हो, इसका हम सभी को चिंता करनी चाहिए. अपने बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति सजग करना चाहिए.
हमलोग सनातन काल से ही प्रकृति का वंदन करते रहे हैं.
मौके पर श्यामसुंदर जायसवाल, प्रभु दास, राजु मिश्रा, छठुलाल गुप्ता एवं अन्य लोगों ने परिवार के साथ अपने-अपने घरों में या बगान में पौधे की पूजा की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.