Abhi Bharat

पटना : नन्हे अयांश की मदद के लिए आगे आए राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह

पटना में गंभीर बीमारी से जूझ रहे 9 माह के आयांश के लिए मदद के हजारों हाथ उठ खड़े हुए हैं. अयांश के इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की आवश्यकता है इसके लिए पूरे बिहार समेत देशभर में सोशल मीडिया के माध्यम से क्राउडफंडिंग की जा रही है. इसी कड़ी में छपरा जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दूसरे स्थान पर आने वाले चर्चित समाजसेवी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह मददगार बन कर सामने आए.

बता दें कि शनिवार की देर शाम राणा प्रताप सिंह अपने समर्थकों के संग रुकनपुरा अवस्थित आयांश के घर पहुंचे जहां उन्होंने आयांश के माता-पिता से भेंट कर उन्हें एक सहयोग राशि प्रदान की तथा कहा कि आने वाले दिनों में और राशि भी सहयोग के रूप में देंगे. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणा प्रताप सिंह ने कहा कि यह जो अभियान चल रहा है यह बिहारी अस्मिता की लड़ाई है, प्रतीक है, यह हमारे स्वाभिमान का अयांश को बचाने के लिए आम आदमी से लेकर खास आदमी तक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जाति-धर्म दल बल सब पीछे छूट गया है. यहां सिर्फ और सिर्फ मानवता जाग उठी है. हर किसी को जो कुछ भी संभव है उससे मदद कर रहा है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया का बिहार में जमकर सदुपयोग हो रहा है. कई स्तरों से युवा इस अभियान को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, वह भी अपने समर्थकों के माध्यम से प्रदेश देश और विदेश तक मे क्राउड फंडिंग की अपील कर रहे हैं. जहां से लोग नन्हे अयांश को बचाने के लिए मदद भी कर रहे हैं. डब्ल्यू सिंह ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से अपील की कि इस नन्हे बच्चे को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर जो कुछ भी संभव सहयोग है, वह सरकार यथाशीघ्र करें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.