नवादा : पौधरोपण कार्य का शुभारंभ, दो श्रमिकों को मिला वनपोषक का कार्य
नवादा के वारसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत-बरनामा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण कार्यक्रम की योजना की शूरूआत की गई. जिसका उद्घाटन ज़िलाधिकारी प्रभारी सह उप-विकास आयुक्त, नवादा वैभव चौधरी ने किया.
उक्त अवसर पर दिल्ली में काम करने वाले दो श्रमिकों मिंटो चौधरी व रामप्रीत चौधरी को वनपोषक के रूप में कार्य दिया गया. वहीं दोनों वनपोषकों ने अपने ही पंचायत में कार्य मिलने पर खुशी जताई तथा वापस बाहर जाने की बात नहीं कही. वहीं इस अवसर पर लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क/गमछा/दुपट्टा के प्रयोग, सोशल डिस्टनसिंग एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया.
मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, वारसलीगंज निरंजन कुमार, मुखिया बरनामा शिवशंकर साव , पंचायत तकनीकी सहायक रीता कुमारी, पंचायत रोज़गार सेवक संजीव कुमार, मेट राकेश एवं ग्रामीण उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.