Abhi Bharat

नालंदा : उत्तराखंड में केदारकंठ की बर्फीली चोटी पर प्रिया और अभिषेक ने फहराया तिरंगा, लौटने पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी

नालंदा के दो युवाओं ने उत्तराखंड के केदारकंठ की दुर्गम 12 हजार 500 फीट ऊंची बर्फीली चोटी पर तिरंगा लहराकर जिला का मान बढ़ाया है. प्रिया रानी व अभिषेक रंजन के हौसले इसके बाद और भी बुलंद हैं. केदारकंठ के बाद अब वे माउंट एवरेस्ट को फतह करेंगी.

बता दें कि केदारकंठ फतह कर लौटे इन पर्वतारोहियों को जिलेवासियों ने भव्य स्वागत किया. शहर के खंदकपर मोहल्ला में उनके आवास पर दिनभर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा. मानपुर थाना के परोहा गांव निवासी अभिषेक ने बताया कि बचपन से ही कुछ कर गुजरने का जज्बा था. अब माउंट एवरेस्ट पर हमारी नजर है. जल्द ही वहां भी भारतीय तिरंगा लहराएंगे. वे आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

वहीं पर्वतारोही प्रिया की तमन्ना फौजी बनने की है. बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित मानपुर धवन निवासी प्रिया रानी वर्ष 2019 में मैट्रिक करने के बाद पिछले चार महीनों से केदारकंठ पर चढ़ाई की तैयारी कर रही थी. महज चार माह की तैयारी में केदारकंठ को फतह किया. अब उनका सपना माउंट एवरेस्ट पर जाने का है. इसके साथ ही वे फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के बाद भी वे अपनी तैयारी जारी रखेंगी. फौजी बनकर अपने जिला का नाम रौशन करना चाहती हैं. प्रिया ने अन्य लड़कियों को डर से बाहर निकलकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया.

गौरतलब है कि जमुई निवासी पर्वतारोही निशु सिंह के नेतृत्व में यह टीम 28 से 31 दिसम्बर तक केदारकंठ दुर्गम चोटी पर चढ़ाई की. इस दौरान उन्हें लगभग 20 किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई चढ़नी पड़ी. उनकी इस उपलब्धि पर गीता देवी, आरती देवी, अनील कुमार व अन्य ने उन्हें बधाई दी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.