Abhi Bharat

नालंदा : पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, रात में सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को बाइक से पहुंचाया अस्पताल

नालंदा में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच खाकी वर्दी द्वारा मानवता की एक मिसाल देखने को मिली है, जहां रात में सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पुलिसकर्मियों ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया. खाकी वर्दी के इस कदम की अब पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है वहीं महिला के परिजनों का कहना है कि पुलिस वाले समय पर नहीं आते तो महिला की जान जा सकती थी.

यूं तो पुलिस वालों पर अक्सर रिश्वत लेने और बेवजह परेशान करने का आरोप लगता रहता है. मगर कुछ ऐसे भी पुलिस वाले हैं जो अपने कर्तव्यों का पालन कर मिसाल कायम कर देते हैं. इसी तरह नजारा बिहारशरीफ में बुधवार बाकी देर रात उस वक्त देखने को मिला जब सड़क किनारे प्रसव पीड़ा के दर्द से कराह रही एक महिला की आवाज सुन नगर थाना पुलिस की बाइक गश्ती के जवानों ने तुरंत अपनी बाइक पर बिठाकर उसे सदर अस्पताल पहुँचाया. महिला के परिजन को लगा कि पुलिस वाले फरिश्ता बनकर यहां फरिश्ता बनकर पहुंचे हैं.

बता दें कि रहूई थाना इलाके के कन्हैया गिरि की पत्नी माया देवी को बीती रात जोर का प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद उसके परिजन टेम्पो से अस्पताल ला रहे थे. इसी बीच मोगलकुंआ के समीप टेम्पो का पाइप फट गया. जिसके कारण टेम्पो बंद हो गया उस वक्त परिजनों को कुछ सूझ नहीं रहा था कि इसी बीच गश्ती पर निकले नगर थाना के जवान ज्ञानदीप, सुरेंद्र और राणा प्रताप सिंह महिला की आवाज सुन वहां पहुँचे और फिर दो जवान तुंरत अपनी बाइक पर बैठाकर सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में पहुँचा दिया और परिजनों को भी दूसरी टेम्पो की व्यवस्था करा अस्पताल भेजवाया. महिला के पति कन्हैया गिरि ने कहा कि पुलिस के इस रूप को देख सैल्यूट मारने का मन करता है जो इस लॉकडाउन के समय मदद को आगे आए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.