नालंदा : किशोर न्याय परिषद के न्यायाधीश ने अनाथ बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, डीएम भी रहें मौजूद
प्रणय राज
https://youtu.be/yYeItpLvCkk
बिहार शरीफ के बाल गृह में मंगलवार को किशोर न्याय परिषद के न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र ने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के बीच मनाया. इन बच्चों का उत्साह वर्धन करने नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह भी मौजूद रहें.
इस मौके पर न्यायधीश मानवेन्द्र मिश्र और डीएम योगेंद्र सिंह ने बच्चो के साथ केक काट कर अपनी खुशियां बांटी. वही न्यायधीश मानवेंद्र मिश्र को अपनी ओर से बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस पल को इन बच्चों के साथ जो हमारे देश के स्पेशल बच्चे हैं उनके साथ उन्होंने अपनी खुशियों को शेयर किया है. इसके लिए उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं. जो हमारे सोसायटी के अंग हैं उसके प्रति इनकी इतनी अच्छी सोच है जिससे हम सभी को समाज के प्रत्येक व्यक्ति और जागरूक इंसान को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने विश्व ऑटिज्म दिवस पर सभी बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो सरकार से सुविधाएं मिलती है वह हम लोग अच्छे से मुहैया कराएं ताकि इन बच्चों को किसी तरह की कठिनाई न हो.
वहीं न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र ने कहा कि सभी लोग अपने लिए जीते हैं, मगर इन बच्चों के बीच आकर इनके साथ अपनी खुशियों को बांटना एक अलग आनंद की अनुभूति होती है. यही कारण है कि मैं प्रत्येक वर्ष इन बच्चों के बीच आकर अपना जन्मदिन मनाता हूं. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे ऐसे हैं, जिन्हे यह भी नहीं मालूम है उनका जन्म कब हुआ है. ये बच्चे कुंठा की भावना से ग्रसित न हो इसके लिए समाज की जिम्मेदारी बनती है कि हम इन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास सही ढंग से हो और समय-समय पर अपनी खुशियां इनके साथ बांटे. उन्होंने कहा कि यह तो एक बहाना है इनके बीच अपने जन्मदिन को मनाना, इसी बहाने कुछ पल इन बच्चों के साथ रहने का मौका मिलता है. इस मौके पर बाल गृह के संचालक अभिषेक भारतीय के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
Comments are closed.