Abhi Bharat

कैमूर : नारी शक्ति वाहिनी गठन को लेकर हुई बैठक

कैमूर में भभुआ स्थित चकबंदी रोड स्थित मां गायत्री मंदिर के प्रांगण में नारी शक्ति गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता सुनीता कुमारी के द्वारा किया गया.

बताते चलें कि इस बैठक में महिलाओं को स्वावलंब बनाने के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त करने पर चर्चा की गई. वहीं बैठक के दौरान नारी शक्ति वाहिनी की सचिव सुनीता कुमारी ने कहा कि नारी शक्ति वाहिनी का गठन किया गया है जो गैर राजनीतिक संस्था के तहत होगी. समाज में रहने वाली सभी महिलाओं को बगैर भेदभाव को देखते हुए एक मंच पर लाकर सशक्त समाज का निर्माण करना है जो कमजोर महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली उचित लाभ उसके हक जो उसके पास तक पहुंचे उसी लिए यह संगठन काम करेगी.

नारी शक्ति वाहिनी का गठन कर नारी शक्ति वाहिनी के पदाधिकारी का भी चयन किया गया. जिसमे अध्यक्ष पद पर सीमा पांडेय, सचिव सुनीता कुमारी, कोषाध्यक्ष मीरा चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष मनोरमा कुमारी, उपसचिव श्वेता पांडेय, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, एवं सदस्य पद पर उषा त्रिपाठी, संगीता उपाध्याय, विनीता कुमारी का चयन किया गया. इस दौरान मौके पर अन्य महिलाएं भी शामिल रहीं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.