कैमूर : जनता कर्फ्यू को लेकर टली शादी, वर और कन्या पक्ष ने आपसी सहमति से विवाह की तिथि एक दिन बढ़ाई
कैमूर में प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला है, जहां रविवार को होने वाली शादी को वर और कन्या पक्ष ने आपसी रजामंदी से एक दिन के लिए टाल दिया. दोनो पक्षों ने कोरोना से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू का स्वागत किया है.
बता दें कि मुगलसराय से बारात भगवानपुर के पढौती ने 22 मार्च को आने वाली थी. लेकिन देश भर में जनता कर्फ्यू के कारण एक दिन के लिए शादी को टाल दिया गया. लड़की के पिता का कहना है कि शादी 22 मार्च को होने वाली थी, पर पीएम की अपील पर आवागन बाधित होने के कारण लड़के के घर वाले 22 के बदले अब 23 मार्च को बारात लेकर आएंगे.
वहीं लड़की की फुआ बताती है कि मेरी बच्ची की शादी कल होने वाली थी पर देश भर में कोरोना को लेकर जनता कर्फ्यू लगा है तो बराती कल आना नही चाह रहे थे इसलिए शादी एक दिन बाद होगी. हालांकि इससे दोनों पक्षो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहै है, लेकिन देश भर में कोरोना जैसे महामारी को रोकने को लेकर प्रधानमंत्री के आवाह्न पर देशहित को ध्यान में रख दोनो परिवार इस परेशानी को सहने के लिए तैयार हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.