Abhi Bharat

कैमूर : बेसहारा बच्चे का सहारा बना चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन स्कूल, नि:शुल्क नामांकन कर मुफ्त में देगा शिक्षा

कैमूर में भभुआ थाना क्षेत्र के सीकठी गांव का एक मामला सामने आया है, जहां एक 10 वर्षीय बच्चे से मां का साया हटा तो पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए और काफी गरीबी के चलते बच्चे का पढ़ाई लिखाई नहीं करा सकते थे. जिसकी जानकारी मिलने के बाद चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन स्कूल ने बच्चे का अपने यहां फ्री में एडमिशन कर निशुल्क पढ़ाई की घोषणा की है.

बता दें कि भभुआ थाना क्षेत्र के सीकठी गांव निवासी जितेंद्र बिंद की पत्नी संगीता देवी की दस दिन पहले मृत्यु हो गई. जिसके बाद जितेंद्र बंद मानसिक रूप से बीमार पड़ गए और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने 10 वर्षीय पुत्र राजा बाबू को पढ़ने में भी असमर्थ हो गए.

वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला पार्षद विकास सिंह ने बच्चे का नामांकन कराने के लिए चिल्ड्रन एकेडमी केयर जोन स्कूल के डायरेक्टर विनय सिन्हा से मुलाकात कर सारी बातें बताई तो विनय सिन्हा के द्वारा बच्चे की पढ़ाई लिखाई से लेकर संबंधित सारी सुविधाओं को फ्री में देने की बाते कहीं. उन्होंने कहा कि उसका अपने स्कूल में निशुल्क नामांकन किया जाएगा, यहां तक की बच्चे को आने जाने के लिए वाहन भी फ्री में दिया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.