Abhi Bharat

गोपालगंज : सब्जी बेचने वाले युवक ने बाढ़ नियंत्रण हेतु बनाया मैप

हितेश कुमार वर्मा

https://youtu.be/ROFbGXZLNh4

गोपालगंज जिले में सब्जी बेंचने वाले एक युवक ने बाढ़ पर काबू पाने का प्लान बनाया है. भारत सरकार के जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग ने उसके प्लान से प्रभावित होकर उसके प्लान के मैप की मांग की है.

बता दें कि जिले के दिघवा उतर पंचायत के दिघवा गांव के इंटरमीडिएट पास आलू, प्याज बेंचने वाले युवक मनोज कुमार प्रसाद ने प्रत्येक वर्ष होनेवाली बाढ़ की त्रासदी से निजात के लिए एक मैप तैयार किया है. उस मैप में भारत की सीमा पर सात डैम बनाने की कार्य योजना बना कर उसने भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उक्त पत्र के आलोक में मनोज कुमार प्रसाद से बाढ़ से निजात के लिए तैयार किए गये मैप को मांगा गया है. भारत सरकार के जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग ने अभियंता प्रमुख उतर, जलसंसाधन विभाग बिहार सरकार ,सिंचाई भवन पटना 15 एवं अभियंता प्रमुख, सिंचाई विभाग उतरप्रदेश सरकार कैंट रोड सिंचाई भवन लखनऊ 226001 आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है.

युवक मनोज कुमार प्रसाद का कहना है कि बिहार में महज एक बाल्मीकि नगर डैम काम करता है जो पानी नियंत्रण के लिए कम है. इसके लिए सात डैम की आवश्यकता है. सात डैम किन-किन जगहों पर बनने चाहिए यह भी युवक द्वारा बताया गया है. युवक के अनुसार डैम बन जाने से एक लाख बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है और बाढ़ का खतरा भी टल सकता है.

You might also like

Comments are closed.