Abhi Bharat

बेगूसराय : डीएम ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच घूम-घूमकर गरीबों के तन पर ओढ़ाया कंबल ओढ़ाया

बेगूसराय में सोमवार की रात जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ रेड क्रॉस की ओर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेन बसेरा, सदर अस्पताल के मरीजों और अन्य गरीबों के बीच कंबल वितरण किया.

बता दें कि डीएम ने स्वयं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के बीच घूम-घूमकर उनके तन पर कंबल ओढ़ाया. फिर डीएम ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास कई अन्य जगहों पर भी गरीबों व भिक्षुकों के बीच कंबल वितरण किया. उन्होंने अधिकारियों को जिला मुख्यालय के अन्य गरीबों के बीच कंबल वितरण का निर्देश दिया. उन्होंने चौक-चौराहे पर अलाव भी जलाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने बताया कि ठंड में किसी गरीब की मौत नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है. उन्होंने जिले के सभी अंचलाधिकारी को भी अपने क्षेत्राधीन चौक-चौराहे पर अलाव जलाने का निर्देश दिया.

मौके पर ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, रेड क्रॉस कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, अलेक्सिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्य, नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन, मृत्युंजय विरेश समेत अन्य अधिकारी एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.