चाईबासा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आगाज
चाईबासा में सोमवार को अमेरीकेयर्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा अबोट फार्मास्युटिकल्स की ओर से जगन्नाथपुर सीएचसी मे एनसीडी यानी नन कम्युनिकेबल डिजीज से सम्बन्धित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियो को मधूमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसे गम्भीर बीमारियों के बारे ने जानकारी दी गई.
प्रशिक्षक के रूप मे जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयश्री किरण ने कहा कि मधूमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों को मोनिटरिंग जरूरी है. ग्रामीण स्तर मे मधूमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों का डायग्नोसिस सही तरीके से करना जरूरी है. सभी सीएचओ और एएनएम 30 वर्ष से अधिक लोगों का क्रीनिंग करें. शुगर एंव ब्ड प्रेशर की रूटीन जांच करना शुनिश्चित करें.
प्रशिक्षण कार्यशाला मे अमेरिकेयर एनजीओ से वरूण कुमार, फार्माशिष्ट काशिफ रजा सहित जैंतगढ़, नोवामुंडी, जटिया एंव हाटगम्हरिया के एएनएम एंव सीएचओ उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.