सीवान : श्री साई हॉस्पिटल में डॉ रामेश्वर द्वारा मनाया गया विश्व गठिया दिवस
सीवान में बुधवार को श्री साई हॉस्पिटल के प्रांगण में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामेश्वर कुमार द्वारा विश्व गठिया दिवस केक काटकर मनाया गया.
इस अवसर पीआर डॉ रामेश्वर ने गठिया बीमारी के बारे में विस्तृत में मरीजों के साथ जागरूकता के लिए चर्चा किया. डॉ रामेश्वर ने बताया कि हमारे क्लीनिक में आने वाले 30 से 50 परसेंट मरीजों के बीमारी का मुख्य कारण गठीया ही रहता है. घुटने का दर्द अधिकतर समय में 50 बरस के ज्यादा उम्र वाले लोगों में गठिया के कारण से ही होता है और इसमें मुख्य इलाज कसरत तथा बचाव है. कसरत कैसे करना चाहिए कैसे बचाना चाहिए?ज्वाइन को इसके बारे में डॉक्टर ने बताया.
डॉ रामेश्वर ने यह भी बताया कि अधिकतर गठिया मे दवा केवल बीमारी के लक्षणों को कम करता है, बीमारी पूरा ठीक नहीं करता है और ऐसे में मरीज को यह समझना जरूरी है कि उसे दवा के साथ-साथ कुछ आवश्यक सावधानियां तथा एक्सरसाइज करना जरूरी है और इसी जागरूकता के लिए, आज विश्व गठिया दिवस का आयोजन श्री साई हॉस्पिटल में किया गया. मौके पर डॉ अरिंदम मुखर्जी, डॉ जैनुद्दीन तथा अस्पताल के कर्मियों के साथ-साथ मरीज भी शामिल हुए. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.